Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखण्डगुलदार के हमले से घायल बालक को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

गुलदार के हमले से घायल बालक को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

देहरादून: गुलदार के हमले से घायल बालक को देखने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी की शाम को कैनाल रोड के पास अपने दोस्तोंके साथ खेल रहे 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेर बहादुर थापा को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। घायल को 108 की मदद से राजकीय दून अस्पताल में भर्ती किया गया।

आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने अस्पताल पहुंच कर घायल बालक के स्वास्थ्य की डाक्टरों से जानकारी प्राप्त की। वहां पर मौजूद भारतीय रेड व्रफास सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने घायल बालक के परिवार की माली हालत की जानकारी देने के साथ घायल बालक की समुचित इलाज प्रफी में करने की मांग की और यह भी बताया कि पूर्व में सिगली गांव में भी चार वर्षीय बच्चे को गुलदार अपना निवाला बना चुका है और आर्श्चयजनक बात है कि गुलदार शहरों की तरफ भी आने लगे हैंI इसलिए शीघ्र से शीघ्र इस गुलदार से जनता को मुक्ति दिलाएं। दून मेडिकल कॉलेज के सीएमएस अनुराग अग्रवाल से भी बालक के प्रफी ईलाज करने का अनुरोध किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments