Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराध70 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

70 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

रुद्रपुर: यूपी के रुद्रपुर कोतवाली से सटे सेठी कॉलोनी में एक बुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली. श्वान दल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की।

बिलासपुर थाने और रुद्रपुर कोतवाली से सटे सीमावर्ती गांव डिबडिबा स्थित सेठी कॉलोनी में 70 वर्षीय मुसाफिर साहनी अपने परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को परिजन कहीं बाहर गए हुए थे और मुसाफिर घर पर अकेला था।

बताया जाता है कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद बुजुर्ग अपने कमरे में सोने चले गये और गुरुवार की सुबह जब बुजुर्ग का पोता शंकर घर पहुंचा तो उसने बिस्तर पर राहगीर का खून से लथपथ शव पड़ा देखा. हत्यारों ने गला रेतकर नृशंस हत्या की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments