Monday, May 20, 2024
Homeअंतर राष्ट्रीयअमेरिका: 28 लाख डॉलर के स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी मामले में भारतीय नागरिक...

अमेरिका: 28 लाख डॉलर के स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी मामले में भारतीय नागरिक को नौ साल की जेल 

वाशिंगटन:  अमेरिका में मंगलवार को एक भारतीय नागरिक को 28 लाख डॉलर की स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी के मामले में नौ साल की कैद की सजा सुनाई गई। न्याय विभाग ने यह जानकारी दी। 

अदालती दस्तावेजों के अनुसार घरेलू स्वास्थ्य कंपनी ‘श्रृंग होम केयर इंक (श्रृंग)’ के मालिक एवं संचालक मिशिगन निवासी 43 वर्षीय योगेश के. पंचोली से दवाओं की बिक्री का अधिकार छीन लिया गया था बावजूद इसके पंचोली ने कंपनी के अपने स्वामित्व को छिपाने के लिए दूसरों के नाम, हस्ताक्षर और व्यक्तिगत पहचान संबंधी जानकारी का उपयोग करके श्रृंग को खरीदा। 

संघीय अभियोजकों ने कहा कि दो महीने की अवधि में पंचोली और साजिश में शामिल उसके सहयोगियों ने बिल बनाया और उन्हें मेडिकेयर द्वारा उन सेवाओं के लिए लगभग 28 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया जो सेवा कभी प्रदान ही नहीं की गई थी। अभियोजकों ने आरोप लगाया कि पंचोली ने इस धन को फर्जी कंपनियों के बैंक खातों के माध्यम से और अंततः भारत में अपने खातों में स्थानांतरित कर दिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments