Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डहादसे के बाद लापता हुए पांच वर्षीय मासूम का शव बरामद

हादसे के बाद लापता हुए पांच वर्षीय मासूम का शव बरामद

रूद्रप्रयाग: मंगलवार सुबह बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के समीप हुए सड़क हादसे में लापता हुए पांच वर्षीय बेटे का शव भी बरामद हो गया। जबकि पिता का शव सोमवार को ही बरामद हो गया था।

जानकारी के अनुसार सोमवार को  एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा था। इस हादसे में बलसुंडी गांव निवासी वाहन चालक राकेश सिंह की मौत हो गई। जबकि उसका पांच वर्षीय पुत्र लापता था। एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग का रेस्क्यू दल लापता बच्चे की खोजबीन में जुटा था। मंगलवार को बच्चे का शव भी बरामद हो गया।

बताया जा रहा है कि सोमवार को  बलसुंडी गांव निवासी राकेश (40) अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था। राकेश ने एक माह पूर्व क्यूंजा में आवासीय मकान बनाया था। लेकिन गढ़सारी बैंड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। लेकिन हादसे के बारे में जिला आपदा प्रबंधन को देर शाम जानकारी मिली।

सूचना पर अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी राजीव चैहान के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ के साथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार भी डीडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर रेस्क्यू दल द्वारा खोजबीन शुरू की। सड़क से कुछ मीटर नीचे खाई से वाहन चालक राकेश का शव खाई से बरामद किया गया।

लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र का पता नहीं चल सका था। रात के अंधेरा, गहरी खाई और घना जंगल होने के कारण बच्चे की खोजबीन में दिक्कत आ रही थी। थाना प्रभारी राजीव चैहान ने बताया कि सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बच्चे का शव भी बरामद हे गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments