Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedअब शराब पीना होगा महंगा

अब शराब पीना होगा महंगा

देहरादून। प्रदेशवासियों को अब शराब पीना महंगा होगा। सरकार ने कैबिनेट बैठक में 10 फीसदी बढ़ाए हैं।

कैबिनेट के निर्णय की निर्णय लिया गया। जिसमें आबकारी नीति को मिली मंजूरी दे दी गई है। 10 प्रतिशत आबकारी राजस्व बढ़ा कर 4400 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी सेना अथवा पुलिस से मिलती जुलती ड्रेस नहीं पहनेंगे। समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने के किये गठित समिति को जेम्स ऐप से ख़रीददारी को मिली छूट। मेधावी छात्रों को 12 वी पास करने के बाद उच्च संस्थानों में प्रवेश पाने पर मिलेगी 50 हज़ार की धनराशि।
-पंत नगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 188 करोड़ का मुआवजा देने पर कैबिनेट की स्वीकृति।

संस्थान एवं अकादमी में 41 पदों का किया गया सर्जन
-नियोजन विभाग की नीति यानी सेतु में संगठनमकात्म ढांचे में किया गया संशोधन
-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षण के ढांचे को पुनर्गठित किए गए हैं, जिसमें 161 पदों को एक्सरे टेक्निशियन से ऊपर के पदों को किया गया सृजित
-आईटीआई में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी यूनिफॉर्म
– प्रदेश में भी क्षेत्रीय संपर्क योजना की तर्ज पर बनेगी राज्य क्षेत्रीय संपर्क योजना

– आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंदर 82 पद सर्जन किए गए है

-विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में ही होगा, लेकिन तिथि अभी तय नहीं होगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments