Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डबर्फबारी के बाद बदरीनाथ का हुआ खूबसूरत नजारा

बर्फबारी के बाद बदरीनाथ का हुआ खूबसूरत नजारा

चमोली: बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम  सफेद चादर ओढ़ ली है। साथ ही बदरीनाथ के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है। जिससे बदरीनाथ धाम का नजारा काफी खूबसूरत बन गया है।

चमोली जिले में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। जिससे ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।  बदरीनाथ धाम में इस सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई है। धाम में 4 से 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं निचले इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली के नीती घाटी,हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, औली, रूपकुंड,बेदनी कुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं।

जोशीमठ औली सड़क पर लगातार बर्फबारी होने से आवाजाही मुश्किल हो रही है। बर्फबारी के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक बाधित हो गया है। मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।बारिश और बर्फबारी से व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं। वहीं बारिश होने से काश्तकारों को फसल अच्छी होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments