देहरादून: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिस पर लगाम लगाना वन महकमे के लिए चुनौती बना हुआ है। बीते रोज ही देहरादून के गल्जवाड़ी क्षेत्र के किमाड़ी के मराड़ी चक में गुलदार ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था। इसी कड़ी में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने बताया कि गुलदार को मारने के आदेश दे दिए गए हैं।
वहीं, टिहरी के मलेथा गांव क्षेत्र में गुलदार को वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से मारे जाने के मामले में भी जांच के आदेश किए गए हैं। देहरादून के किमाड़ी क्षेत्र में बच्चे को गुलदार ने निवाला बना दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद विभाग के अधिकारियों को तलब किया और इसके बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने गुलदार को मारने के आदेश दिए हैं।