Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकेन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत करने को रवाना हुए सीएम...

केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत करने को रवाना हुए सीएम धामी

देहरादून: 26 फरवरी को शुरू हुए उत्तराखण्ड बजट सत्र के बीच ही सीएम धामी दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गये हैं। मुख्यमंत्री धामी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन मंत्री अजय कुमार भी दिल्ली रवाना हुए हैं। वे दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से जुड़ी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर 6 किलोमीटर लंबे 4 लेन कोटद्वार बाईपास के निर्माण के लिए 691.70 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इसी संदर्भ में सीएम धामी केंद्रीय में सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे बीजेपी की अन्य चुनाव संबंधी बैठकों में भी सीएम धामी हिस्सा लेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments