Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डअमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईएस बेस्ट मास्टर प्लान को...

अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईएस बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन

देहरादून: मुख्य सचिव ने अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन दिया।
 मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन दिया।

पूर्व में अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरित्तफ तृतीय श्रेणी के 13 अतिरित्तफ निकायों जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर, उत्तरकाशी में जीईओ जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान फोरमूलेशन केपासिटी बिल्डिंग की कार्ययोजना को आज की बैठक में अनुमोदित किया गया। अमृत 2.0 की उपयोजना जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान पूर्णतः केन्द्र सहायतित है। बैठक में सचिव डा. अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments