Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधकनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बिस्तर पर उनका शव मिला जो अकड़ चुका था और पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। बताया जा रहा है कि कनिष्ठ सहायक नैनीताल रोड स्थित एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात थे। पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मूलरूप से नैनीताल जनपद के पदमपुरी निवासी 44 वर्षीय टीकम सिंह बिष्ट नैनीताल स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। वह जेल रोड हीरानगर में पत्नी प्रेमा बिष्ट, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे। पत्नी प्रेमा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं। जब सुबह पत्नी प्रेमा उठीं तो टीकम को भी उठाया। लेकिन वह नहीं उठे। उनका शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था। आनन-फानन में वह एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गईं. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि टीकम की मौत हार्ट अटैक से भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments