Saturday, September 21, 2024
Homeअपराधखूनी संघर्ष में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

खूनी संघर्ष में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत


हल्द्वानी। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के रमक गांव में  हुए खूनी सघर्ष में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 16 जून को सिरफिरे हमलावर की मौत हुई और एक दिन बाद 17 जून को एक जख्मी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस वारदात में हमलावर मृतक की मां समेत दो लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 15 जून की रात पाटी ब्लॉक के रमक गांव में सिरफिरे युवक 37 वर्षीय दयानंद जोशी ने चाकू से मां और दो ग्रामीणों पर हमला कर खुद को चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया था। 16 जून को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में दयानंद जोशी मौत हो गई थी। चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल शख्स 34 वर्षीय खिलानंद ने 16 जून की देर रात हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
सोमवार को दयानंद जोशी और खिलानंद के शव का पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। रमक में हुए खूनी संघर्ष में अभी दो लोग बुरी तरह घायल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments