Friday, November 22, 2024
Homeधर्म-संस्कृतिबड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा

बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा


देहरादून। ईद उल अजहा पर मस्जिदों में नमाज अता कर देश में खुशहाली व भाईचारे की दुआ मांगी।
आज यहां ईद उल अजहा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कि गई शहर के हरबंस वाला घिसर पड़ी की मस्जिद आयशा में इमाम मौलवी इमरान साहब ने नमाज अदा कराई मौलवी कारी इमरान साहब ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि ईद उल अजहा का दिन खुशी के साथ साथ कुर्बानी करने का दिन है अल्लाह हमारी मोहब्बत और जज्बे को देखता है हमे पूरी नेक नियति के साथ सभी अरकानो को इस तरहां पूरा करना चाहिए जिससे अल्लाह हम से राजी हो जाए। हर काम हमे उसकी रजा के लिएं करना चाहिए जानवर की कुर्बानी पेंगंबर हजरत इब्राहीम अलेहिस्सलाम की सुन्नत को अदा करते हुए हम हर तरहां की बुराइयों को अपने अंदर से खत्म कर एक दूसरे से मिले और एक दूसरे के लिए और मुल्क के कमियाबी और तरक्की, चेन सुकून और भाई चारे के लिएं दुआएं करें। मुल्क में चौन सुकून रहे और भाईचारा बना रहे कुर्बानी से पहले जानवर का भी पूरी तरहां ख्याल रखें और कुर्बानी करते वक्त ये भी ध्यान रहे कि हमारी कुर्बानी पूरी तरहां से सही तरीके से हो और हमारे दीनी अरकान को पूरा करने में हमसे कोई चूक ना हो और हम कुर्बानी को इस तरह से करें जिससे हमारे वतन वासियों, पड़ोसियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और साफ सफाई का पूरी तरहां ख्याल रखें
मौलवी इमरान साहब ने नमाज के बाद दुआ की इसमें पूरे आलम, पूरी दुनियां के इंसानों और मुल्क हिंदुस्तान के लिए अमन,शांति, सुकून खेरोबरकत भाईचारे की दुआएं की गई। इस अवसर पर सदर मास्टर मोहम्मद नासिर, नसीबुद्दीन, अब्दुल कादिर, तासीन साहब, फिरोज, कासिम, आरिफ वारसी सहित सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments