Monday, April 21, 2025
Homeअपराधट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत


रुड़की। देर रात पिरान कलियर थाना क्षेत्र में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहंुचे मृतक युवक के परिजनों ने शव सड़क पर रख कर जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने  ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात 32 वर्षीय रेणु नामक युवक बाइक से शेखवाले से हद्दीपुर गांव आ रहा था। जैसे ही युवक हद्दीपुर गांव पहुंचा, तो एक खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर युवक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments