Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedबैरियर से लोहा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

बैरियर से लोहा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार


देहरादून। पुलिस ने क्रैश बैरियर से लोहे का सामान चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के  कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया। जहां से उनको  जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को सुदर्शन सिंह अपर सहायक अभियंता द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि कृषाली रोड़ से सहस्त्रधारा मोटर मार्ग के करीब 2 से 3 किलोमीटर के एरिया में सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है व उन पर लगे नग , बोल्ट, वॉशर आदि समान चुरा लिए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के लिए गठित टीम ने घटनास्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला, साथ ही चोरी के आरोप में पूर्व में जेल गए आरोपियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए लगभग 19 लोगों का भौतिक सत्यापन किया। 16 जुलाई की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा तलाशी के दौरान जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड के पास से घटना में शामिल 02 लोग शत्रुघ्न व पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ में शत्रुघ्न द्वारा बताया गया कि वह कबाड़ी काम करता है तथा चोरी के उक्त माल को कबाड़ में बेचने की फिराक में था, उसके द्वारा पवन के साथ मिलकर पिछले 08 से 10 दिनों में उक्त सामान को चोरी किया गया था, वे प्रतिदिन रात्रि के समय उक्त स्थान पर जाकर सामान चोरी करते थे, चूंकि उक्त स्थान के आस पास जंगल होने के कारण रात्रि में सुनसान व लोगो की आवाजाही नहीं होती थी, तथा उक्त स्थान पर स्ट्रीट लाइट न लगे होने व अधेरा अधिक होने के कारण रात्रि में वह आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे, दोनों शातिर किस्म के अपराधी है, जो रोज थोड़ी थोड़ी मात्रा में  सामान को चोरी करते थे, जिससे किसी को एकदम से शक ना हो। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments