Tuesday, April 15, 2025
Homeअपराध खाई में गिरने से युवक गंभीर घायल

 खाई में गिरने से युवक गंभीर घायल


चंपावत। जनपद के सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में बीती शाम एक युवक बाइक समेत खाई में गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को रात में ही चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बीती 20 जुलाई की देर शाम नाथ सिंह (उम्र 26 वर्ष) अपने पिता जगत सिंह को लेने मंच से रमैला जा रहा था। इसी बीच रमैला के पास बंतोला गांव में खस्ताहाल और संकरी सड़क पर नाथ सिंह की बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वो बाइक समेत करीब 70 मीटर नीचे लुढ़क गया। जिसकी वजह से नाथ सिंह को गहरी चोटें लगी है। उधर, ग्रामीणों को बाइक गिरने की सूचना मिली।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल नाथ सिंह को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नाथ सिंह को एंबुलेंस के जरिए चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल, घायल नाथ सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार अपनी निगरानी में इलाज कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments