Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डमंडराया खतराःअपनी जगह से खिसका भारी भरकम पत्थर

मंडराया खतराःअपनी जगह से खिसका भारी भरकम पत्थर



देहरादून। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी के दायीं ओर ऊंचे टीले से एक भारी भरकम पत्थर अपने स्थान से करीब चार मीटर खिसक गया है। यह पत्थर कालसी चकराता मोटर मार्ग से करीब तीन से चार सौ मीटर ऊंचे टीले पर है। जो अपनी जगह छोड़ चुका है। जिससे नीचे खतरा बढ़ गया है। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोनिवि सहिया जांच में जुट गई है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शनिवार की रात से रविवार सुबह तक बंद रखा गया। लोक निर्माण विभाग भी इस मुसीबत को हल करने के लिए चिंता में है। रविवार को लोनिवि की अधिशासी अभियंता के निर्देश पर विभागीय कर्मचारी पत्थर का मौका मुआयना करने पहुंचे। जहां पत्थर 4 मीटर अपनी जगह छोड़कर आगे की ओर खिसका पाया।
अगर यह भारी भरकम पत्थर ऊपर से लुढ़कता है तो मोटर मार्ग की पुलिया को क्षतिग्रस्त कर सकता है। जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो सकता है। साथ ही किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, इस मोटर मार्ग पर रोजाना छोटे-बड़े लोडर और यात्री वाहनों का आवागमन होता रहता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments