Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उमड़ा जनसैलाब

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी ने विरोध प्रर्दशन किया। विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान व पेट्रोल पंप बंद रहे।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न संगठन से जुड़े लोग गांधी पार्क से घंटाघर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सुबह बड़ी संख्या में व्यापारी गांधी पार्क पहुंचे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में इस आक्रोश रैली में शामिल हुए। दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में इस रैली में सम्मिलित व्यापारी राष्ट्रपति को ज्ञापन देने मोन आक्रोश के साथ गांधी पार्क से डीएम कार्यालय के लिए निकले हैं। महामंत्री सुनील मैसोन ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंसक घटनाओं की फोटो व वीडियो के माध्यम से अत्याचार दिखाई दे रहा है जिसमे किस तरह से हमारी माँ और बहनों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को उजाड़ा जा रहा है, उसके विरोध में आक्रोश रैली में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के समस्त पदअधिकारी गण व व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल है। रैली गांधी पार्क से कचहरी तक गई और डीएम कार्यालय में डीएम सोनिका को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में दिव्यांश शागर पैन्यूली भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments