Friday, September 20, 2024
Homeराजनीतिविधानसभा सत्रः कानून व्यवस्था सहित कई मुद््दों पर कांग्रेस विधायकों ने किया...

विधानसभा सत्रः कानून व्यवस्था सहित कई मुद््दों पर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन


गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरूवार को विपक्ष ने कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों को धार देकर सदन के बाहर सरकार को घेरा। केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर सीडीओ में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने पूंजी पत्तियां के खिलाफ और सेबी प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। विपक्ष का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर विपक्ष सदन की समस्त कार्यवाही रोक कर चर्चा की मांग करेगा। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक भवन कापड़ी, विधायक ममता राकेश, विधायक सुमित ह्रदयेश, आदेश चौहान समेत सभी विधायक मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments