Saturday, October 18, 2025
Homeअपराधमोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक की मौत

मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक की मौत


देहरादून। कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष कालसी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोटी रोड लाल ढांग के पास एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायल व्यक्तियों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल कार्तिक निवासी ग्राम फतेहपुर हर्बटपुर को मृत घोषित किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कार्तिक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। जबकि घायल इकबाल (निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर) का उपचार चल रहा है और अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments