Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तराखण्डभारी बारिश से दून के कई इलाके जलमग्न,घरों में घुसा मलबा

भारी बारिश से दून के कई इलाके जलमग्न,घरों में घुसा मलबा


देहरादून। बीती रात से शुरू हुई बारिश ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में  लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। भारी बारिश से कई इलाकों में इतना पानी भर गया। कई घरों के कमरों तक पानी पहुंच गया। इससे लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है।
राजधानी देहरादून में कई क्षेत्रों में देर रात से बारिश जब हो रही थी, तब लोगों को अंदाजा नहीं था कि यह बारिश इतना नुकसान करेगी। बारिश की वजह से न केवल पानी भर गया है बल्कि पानी के साथ मलबा भी लोगों के घरों में घुस गया है। देहरादून के शिमला बाई पास रोड पर स्थित हिमज्योति कॉलोनी पितोवाला और आसपास के इलाके पूरे जलमग्न हो गए हैं। देहरादून के ही बल्लीवाला के आसपास की कई कॉलोनियों में सुबह तक पानी भरा रहा। कई इलाकों में फायर ब्रिगेड तो कई जगहों पर एसडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाला।  मौसम विभाग ने लैंडस्लाइड का खतरा जताया है। साथ ही लोगों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने को कहा गया है। पहले से ही उफान पर बह रहे नदी-नालों का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण और बढ़ने की आशंका है, जो खतरनाक साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments