Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधगुलदार की खाल के साथ वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

गुलदार की खाल के साथ वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार। वन विभाग की टीम ने गुलदार की खाल सहित एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई वन्य जीव तस्कर गुलदार की खाल सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए उन्होने हरिद्वार एंव श्यामपुर रेंज की एक संयुक्त टीम का गठन किया जिसे वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी गयी। संयुक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान श्यामपुर रेंज के अंर्तगत चण्डी नमामि गंगे घाट से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिसके पास से काले रंग के बैग में रखी गुलदार की खाल बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम जसपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम खलाड़ी पुरोला उत्तरकाशी बताया। वन विभाग ने उसके खिलाफ सबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments