Monday, October 21, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया कमिश्नर कार्यालय का घेराव

कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया कमिश्नर कार्यालय का घेराव


नैनीताल। सोमवार को जिले में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जनाक्रोश रैली निकालकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया।
सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता पंत पार्क में एकत्रित हुए। जहां से वे जूलूस की शक्ल में कमिश्नर कार्यालय की ओर निकल पड़े। जहां पहंुचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी घेराव किया गया। आयोजित जनाक्रोश रैली की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि निकाय चुनाव कराने की सरकार की मंशा नहीं है। भाजपा को डर सता रहा है कि वह चुनाव हार जायेंगे। कांग्रेसियों ने राज्य के विभिन्न विभागों में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के साथ ही राज्य के निवासियों को जल, जंगल, जमीन पर हक दिए जाने की मांग की और कहा कि कृषि सुधार और नए उद्योग परियोजनाओं की पहाड़ में स्थापना न होने के कारण लोगों को शहरों की और जाना पड़ रहा है। आपदा से प्रभावित मोटर मार्गों एवं सिंचाई नहरों का पुर्ननिर्माण हो। कहा कि भाजपा सरकार की वर्ष 2022 में किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा कोरी साबित हुई है। आज किसान महंगे बीज, दवा, लागत के कारण खेती करना छोड़ रहे है। राज्य के किसानों को एमएसपी शीघ्र दी जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments