Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डगुलदार के हमले से महिला घायल

गुलदार के हमले से महिला घायल


श्रीनगर।नवानी गांव में खेत में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत से काम लेते हुए गुलदार पर दरांती से प्रहार कर अपनी जान बचाई। हमले में महिला के हाथ पांव में चोटें आईं हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती किया गया है।
पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत व ग्रामीण जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शांति देवी (54) पत्नी केशवानंद नवानी गांव के खेत में घास काट रही थी। खेतों में दूसरी महिलाएं भी थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर प्रहार कर जान बचाई. घटना देखकर आसपास घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले से महिला गंभीर घायल हुई है। प्रधान रेखा देवी, ग्रामीण संजय नवानी, विलोचन प्रसाद नवानी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों से गश्त लगाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ देवप्रयाग विधानसभा के चैरास इलाके में भी गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली है। यहां वन विभाग ने लोगों से रात्रि और सायं के समय अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की अपील की है। साथ ही गुलदार की धमक के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments