Friday, January 3, 2025
Homeअपराधगंगा में डूबे एलआईयू के सिपाही का शव बरामद

गंगा में डूबे एलआईयू के सिपाही का शव बरामद


हरिद्वार। मंगलवार सुबह गंगा में डूबे एलआईयू  के सिपाही त्रेपन सिंह नेगी का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। उनकी तलश में बीते रोज से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज हरिद्वार कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि साल 2006 बैच के एलआईयू सिपाही त्रेपन सिंह नेगी जो मूल रूप से देहरादून के कालसी तहसील के ग्राम गांगरो के निवासी थे, गंगा के ठोकर नंबर 10 के पास दुर्घटनावश डूब गए हैं। सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जल पुलिस, स्थानीय पुलिस और राहत कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा और खुद भी स्थिति का जायजा लिया। अंधेरा बढ़ने के कारण पहले दिन रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया और सिपाही का शव गंगा नदी से बरामद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments