Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधबिटक्वाईन के नाम पर तीन लाख की ठगी

बिटक्वाईन के नाम पर तीन लाख की ठगी


देहरादून। बिटक्वाईन की फर्जी साईट बनाकर तीन लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुडियाल निवासी जगन्नाथ प्रसाद कुकसाल ने रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 29 मार्च 2024 को जीडी पन्त अध्यापक छत्तीसगढ़ मोबाइल द्वारा फोन कर बताया कि वह उसके टेलीग्राम लिंक पर आ जाओं और बहुत बड़िया प्रोग्राम विटक्वाईन में उसकी आईडी लगवा देते है, उसको 30 डॉलर से आईडी लगानी है 30 डॉलर बराबर 27000 रूपये और इन्होने टेलीग्राम मीट पर जयन्त कुमार डे संजय मिश्रा तथा सुनिल कुमार से मिलवाया तथा आश्वासन दिया कि उसकी इन्वेस्टमेंट उनकी कपनी में सेफ है वह चाहे तो निकालकर देख सकते हो वह 24 घण्टें में जब चाहें अपना मूलधन निकाल सकते हो 10 प्रतिशत काटकर उसका मूलधन वापस हो जायेगा जिसमें इन्होनें उसको विटक्वानईन केस की उसकी आईडी नम्बर दिया और कहा कि वह विड्रोल करके देख लो तो उसने तुरन्त ही विड्रोल किया तो उसको 27 डॉलर वापस उसकी आईडी में आ गये इस पर उसको इन पर विश्वास हो गया तो इन्होने उससे कहा कि एक लाख रूपये निवेश पर उसको रोज 500 रूपये वह देंगे और 500 रूपये डेली विड्रोल करने पर 10 प्रतिशत काटकर 450 उसको मिलेगें। उसने समय समय पर उनके यहां लगभग तीन लाख रूपये जमा कराये। इन्होने डेली इन्कम वाला विड्रोल दिया परंतु जब उसने कहा कि उसका सारा पैसा विड्रोल करा दीजिये तो इन्होने उसकी धर्मपत्नी इदु कुकसाल तथा उसके पुत्र प्रशांत कुकसाल की आईडी ब्लाक कर दी। इस प्रकार इन लोगों ने उनसे तीन लाख रूपये हडप लिये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments