Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखण्डजीएमएस रोड में कत्ल किए गए बुजुर्ग के परिजनों से मिले प्रदेश...

जीएमएस रोड में कत्ल किए गए बुजुर्ग के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चौपट है और अपराधियों के दिल दिमाग से पुलिस का भय समाप्त हो गया है इसीलिए प्रदेश भर में आए दिन अपराधी निडर हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उक्त बात आज राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड के अलकनंदा एंक्लेव में बीते सोमवार को जिन बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग हत्या हो गई उनके परिजनों से मिलने के बाद और ओल्ड मसूरी रोड के ऐतिहासिक प्राचीन शिव बावड़ी मंदिर में बीती रात हुई चोरी की सूचना के बाद मंदिर का दौरा करने के पश्चात अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।

धस्माना ने बताया कि उन्होंने राजधानी देहरादून व राज्य में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में फोन पर डीजीपी दीपम सेठ से चिंता व्यक्त की तथा देहरादून में अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। धस्माना ने डीजीपी को बताया कि वसंत विहार थाना क्षेत्र के वसंत विहार, इंद्रानगर, जीएमएस रोड की अधिकांश कालोनियों,कौलागढ़ रोड व चकराता रोड की कालोनियों, डालनवाला क्षेत्र व राजपुर में बड़ी संख्या में ऐसे बुजुर्ग दंपति जिनके बच्चे देश विदेश में नौकरियों में हैं वे अकेले रहते हैं और अपराधिक प्रवृति के लोग इनको आसानी से निशाना बना कर लूट पाट कर लेते हैं, उन्होंने डीजीपी से कहा कि पुलिस को हर थाना क्षेत्र में ऐसे बुजुर्गों की जानकारी रखनी चाहिए और ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की नियमित गश्त भी होनी चाहिए।

धस्माना ने डीजीपी से ओल्ड मसूरी रोड स्थित ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर में कल देर रात हुई चोरी की घटना के बारे में भी बताया। डीजीपी दीपम सेठ ने श्री धस्माना को आश्वाशन दिया कि वे कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे व बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या व शिव बावड़ी मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र सलाखों के पीछे भेजने का इंतजाम करवाएंगे।

धस्माना ने पत्रकारों से कहा कि वे बहुत शीघ्र प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में डीजीपी से मिलकर मांग पत्र सौंपेंगे और अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments