Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखण्डभूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता

भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता

पिथौरागढ़: शनिवार सुबह-सुबह उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के सीमांत जिलों में सुबह 4 बजे भूकंप का तगड़े झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ और चंपावत में आज सुबह-सुबह भूकंप आने के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सुबह-सुबह भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ के साथ ही चंपावत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस से लोगों में तड़के अफरा-तफरी मच गई।

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े। करीब 15 सेकंड बाद भूकंप शांत होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेपाल था भूकंप का केंद्र जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के जुमला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था। पिथौरागढ़, चंपावत, लोहाघाट सहित अन्य कई स्थानों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments