Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखण्डडीएम ने दिलाया राज्य आंदोलनकारी के परिजन को सम्मान पत्र

डीएम ने दिलाया राज्य आंदोलनकारी के परिजन को सम्मान पत्र

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी के परिजनों को दिया गया सम्मान पत्र दिलाया।बीते दिनों राज्य आंदोलनकारियों के साथ बुलाई गई बैठक में  यह मामला डीएम के संज्ञान में आया था। जिसके बाद इस प्रकरण उन्होंने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी के संज्ञान में राज्य आंदोलनकारियों के साथ बुलाई गई  बैठक के दौरान आया कि ऋषिकेश निवासी स्व. सूर्य प्रसाद कोठारी पुत्र स्व. रामस्वरूप कोठारी ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान सक्रिय भाग लेते हुए राज्य निर्माण में सक्रिय योगदान दिया था । जाँच होने पर उनका विवरण कार्यालय की सूची संख्या 10 के क्रमांक संख्या 231 पर भी अंकित पाया गया। इस मामले में जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उनके पुत्र अनिल कोठारी को सम्मान पत्र दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंदोलनकारियों द्वारा उठाये गए चिन्हिकरण की मांग, पेंशन बढाने आदि सभी मांगों को शासन को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी की कार्यशैली पर राज्य आंदोलनकारी ने उन्हें साधुवाद देते हुए उनकी सुद लेनेे पर उनका  धन्यवाद किया ।

इस अवसर राज्य आदोंलनकारी केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, अनिल कोठारी सहित आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments