Saturday, August 23, 2025
Homeखेलराहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है।राहुल राहुल द्रविड़ को द वॉल के नाम से भी जाना जाता है। वह भारतीय सीनियर टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी आगामी न्यूजीलैंड सीरीज से संभालेंगे। उन्हे वर्तमान कोच रवि शास्त्री के स्थान पर चुना गया है।  शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह पद छोड़ रहे हैं। राहुल द्रविड़ अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष हैं।

राहुल द्रविड़ भारत के सबसे पसंदीदा और सम्मानित क्रिकेटरों में से एक हैं।  राहुल द्रविड़ को उनके कलात्मक खेल, सौम्यता और सीरियस अप्रोच के लिए  जाना जाता है। वह मैदान पर दीवार की तरह खड़े रहते थे। उन्हें अपने विकेट की कीमत पता थी। शायह इसलिए भी राहुल उन खिलाड़ियों में से रहे हैं, जिनका विकेट लेकर दुनिया के किसी भी गेंदबाज को अतिरिक्त खुशी मिलती ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments