देहरादून: बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को सुबह छह बजे खुलेंगे। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को खोले जाने की घोषणा पूर्व में ही हो चकी है।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में राज परिवार श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों ने पंचाग गणना के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की। वहीं, 22 अप्रैल को गाडू घड़ा (पवित्र तेल कलश) के लिए तिलों से तेल पिरोने की तिथि निर्धारित की गई है।