Tuesday, April 29, 2025
Homeअपराधदुकान विवाद में पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या

दुकान विवाद में पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या

देहरादून: रुद्रपुर‌ में दुकान के विवाद में पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों पक्षों में दुकान को लेकर विवाद चल रहा था। ईश्वर कालोनी निवासी 62 वर्षीय गुरमेज सिंह ने पांच साल पहले माडल कालोनी निवासी अवधेश सलूजा से गल्ला मंडी में किराए में दुकान ली थी। इस बीच अवधेश ने दुकान 50 लाख रुपये लोन के एवज में ग्रामीण बैंक में गिरवी रख दी थी, जिसे वह छुड़वा नहीं पाया। दुकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जब अवधेश जेसीबी मशीन से दुकान को तोड़ने लगा तो उसने गुरमेज सिंह व उसके बेटे को गोली मार कर हत्या कर दी।

सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments