देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के मुक्तेश्वर और कालाढूंगी की खूबसूरत वादियों में शूट की गई हिंदी फ़िल्म “भेड़िया धसान” का इंटरनेशनल प्रीमियर, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में होगा। फेस्टिवल 14 से 24 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ केरला (IFFK) में इंडियन सिनेमा नाव श्रेणी के अंतर्गत हुआ था, जहाँ इसे काफी सराहना मिली थी।
फ़िल्म का निर्देशन भरत सिंह परिहार ने किया है, जो मूलतः उत्तराखंड के निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहकर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
“भेड़िया धसान” की कहानी समेत लोकेशंस व स्थानीय संस्कृति की झलक इसे अलग ही पहचान देती है, वहीं इसका अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।
फ़िल्म एक प्रवासी मज़दूर की कहानी है जो बड़े शहर से वापस अपने गांव लौटता है और गांव की रूढ़िवादी व्यवस्था में फसकर रह जाता है। फिल्म एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की सोच और सपनों के टकराव को दिखाती है।
फिल्म में मुख्य भूमिका उत्तराखंड श्रीनगर के यतेंद्र बहुगुणा ने निभाई है, जो अभी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, यतेन्द्र कई हिंदी फिल्मों में अलग अलग भूमिओकाओं में नजर आ चुके हैं। उत्तराखंड के वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे, वहीं फिल्म में मदन मेहरा, आकाश नेगी, स्वाती नयाल, राघव शर्मा, ध्रुव टम्टा, राजेंद्र सिंह, मोहन राम, दीपक मालदा और महेश सैनी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा फिल्म में मुक्तेश्वर के बाल कलाकार अरमान खान और मंजीत सिंह ने भी अभिनय किया है।
फिल्म के नायक यतेंद्र बहुगुणा मूल रूप से जनपद पौड़ी स्थित बुगाणी गाँव के हैंI उनके पिता देवी प्रसाद बहुगुणा श्रीनगर में व्यवसाई होने के चलते वहीं बस चुके थेI श्रीनगर गढ़वाल में जन्मे यतेन्द्र की प्रारंभिक से लेकर स्नातक तक कि शिक्षा श्रीनगर में ही हुईI यतिन शुरू से ही उम्दा किस्म के कलाकार थे, स्कूल से लेकर कालेज तक वह हर कर्यक्रम में हिस्सा लिया करते थेI उन्होंने गढ़वाली आल्बम में भी काम कियाI परन्तु वह यहीं नहीं रुके और उनका चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के लिए हुआI फिर वह थिएटर कि दुनिया में चर्चित नाम बन गये। कई समय तक थियेटर करने के बाद यतेन्द्र ने बालीवुड में कदम रखा, धीरे धीरे उन्हें कामयाबी मिलने लगी, उन्हें सुपर30 जैसी हिट फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा डाईल100 में मनोज बाजपेई जैसे नामचीन कलाकारों के साथ अहंम भूमिका निभाने का मौका मिलाI इसके अलावा यतिन ने बहुत सारी हिंदी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैंI
फिल्म के लेखक रामेंद्र सिंह हैं, फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी हल्द्वानी के पार्थ जोशी ने की है और फ़िल्म का संगीत शिमला के तेजस्वी लोहूमी ने दिया हैI