देहरादून। देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही जैसे हालात: 2 लापता, होटल व दुकानें क्षतिग्रस्त!
उत्तराखंड के देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची।
इस घटना में मुख्य बाजार में मलबा गिरने से 2-3 बड़े होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
साथ ही दो लोग लापता होने की आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन और SDRF टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे लोगों को ढूँढने के लिए पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी प्रदान की जा रही है। हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी घुस गया है। जबकि डोईवाला,ऋषिकेश में भी नदियां ऊफान पर है।