Thursday, December 18, 2025
HomeUncategorizedअवैध खनन माफिया के लिए काल बने "सिंघम" माइनिंग ऑफिसर ऐश्वर्या शाह,...

अवैध खनन माफिया के लिए काल बने “सिंघम” माइनिंग ऑफिसर ऐश्वर्या शाह, —‘सिंघम’ अंदाज़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई — कई करोड़ का राजस्व दिला चुके हैं सरकार को, माफियाओं की कमर टूटी

देहरादून/विकासनगर।
उत्तराखंड में अवैध खनन माफिया के लिए जिला खान अधिकारी (माइनिंग ऑफिसर) ऐश्वर्या शाह अब किसी खौफ से कम नहीं रह गए हैं। प्रदेश की माइनिंग सेल के साथ-साथ वर्तमान में देहरादून जनपद में जिला खान अधिकारी के पद पर तैनात ऐश्वर्या शाह ने ‘सिंघम’ की तर्ज पर अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अब तक कई करोड़ रुपये का राजस्व प्रदेश सरकार को दिलाया है। उनकी लगातार और सख्त कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त कारोबारियों की कमर टूट चुकी है।

देहरादून के साथ-साथ गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में भी ऐश्वर्या शाह के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। कई स्टोन क्रेशरों को सीज किया गया, दर्जनों वाहनों को कब्जे में लिया गया और करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया गया। उनकी सक्रियता और कठोर निर्णयों से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

आधी रात ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, माफियाओं में मची भगदड़
विकासनगर क्षेत्र में हाल ही में की गई देर रात की कार्रवाई ने अवैध खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी। ढकरानी क्षेत्र में आधी रात छापेमारी के दौरान खनन माफियाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से ट्रैक्टर, डंपर सहित कई वाहन सीज किए गए और भारी भरकम जुर्माना ठोंका गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से माफियाओं में भगदड़ मच गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहली बार ऐसा देखने को मिला कि प्रशासन ने अंधेरे में इतना प्रभावी और सख्त एक्शन लिया हो। ऐश्वर्या शाह के ‘रौद्र रूप’ में अवैध खनन पर चला प्रशासन का हंटर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

‘अब कोई नहीं बचेगा’— माफियाओं को सख्त संदेश
जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में भी जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी और औचक छापेमारी की जाएगी।

अवैध खनन पर लगातार लगाम कसने से जहां सरकार को भारी राजस्व प्राप्त हो रहा है, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित हो रही है। खनन माफियाओं के बीच ऐश्वर्या शाह अब ‘सिंघम माइनिंग ऑफिसर’ के नाम से पहचाने जाने लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments