देहरादून/विकासनगर।
अवैध खनन के खिलाफ सिंगम माईनिंग आफिसर शाह की सख्ती लगातार तेज होती जा रही है। उत्तराखंड में अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पहचान बना चुके ‘सिंघम’ माइनिंग ऑफिसर ऐश्वर्या शाह की मुहिम अब अंतरराज्यीय खनन माफियाओं तक पहुंच चुकी है, जिससे माफिया खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन, अनियमित भंडारण और सीमा पार खनिज तस्करी के खिलाफ ऐश्वर्या शाह के नेतृत्व और प्रत्यक्ष निगरानी में सोमवार को एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इन कार्रवाइयों ने खनन माफियाओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब किसी भी स्तर पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
——–==—–=====——
ढकरानी में ‘हिमालय संपदा’ पर कड़ी कार्रवाई:-
ढकरानी क्षेत्र में स्थित स्वीकृत उपखनिज भंडारण स्थल ‘हिमालय संपदा’ पर औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। नियमों के उल्लंघन पर जिला खान अधिकारी के आदेश से भंडारण का ई-रवन्ना पोर्टल तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद अब उक्त स्थल से किसी भी प्रकार की खनिज सामग्री का परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
—–==———————————–
हिमाचल से आने वाला अवैध रास्ता किया गया बंद:—-
दूसरी बड़ी कार्रवाई ढालीपुर क्षेत्र में की गई, जहां हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड में अवैध रूप से खनिज लाने वाले एक गुप्त मार्ग को चिन्हित किया गया। खनन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से पूरे मार्ग को खोदकर गहरी खाई बना दी, जिससे अंतरराज्यीय खनिज तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
—————-==—————
सहसपुर में अवैध खनन में लिप्त वाहन सीज:—-
इसी क्रम में सहसपुर क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर कोतवाली सहसपुर की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
————————-
मैदान में रहकर की निगरानी:—–
इन सभी कार्रवाइयों के दौरान जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की। कार्रवाई में आशीष कुमाई, कुबेर सलाल, आशीष गुप्ता, चालक संदीप, उमराव भंडारी सहित विभागीय टीम के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
खनन विभाग की इस एकदिवसीय बहुस्तरीय कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, अनियमित भंडारण और सीमा पार खनिज तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

