देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की देहरादून में एक होटल में हुई मुलाकात के बाद फिर से प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात 15 मिनट तक हुई। हरक सिंह के कैबिनेट मंत्री से इस्तीफे की चर्चाओ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी मुलाकात के बाद दोनों नेताओं में कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसमें कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को 25 करोड़ की स्वीकृति देने पर सहमति बनी थी।जिसके बाद बताया जा रहा था कि विवाद समाप्त हो गया है, लेकिन फिर से हरक सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुलाकात ने बाद एक बार फिर से राज्य में राजनीतिक चर्चाओं को गर्म कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव तक भाजपा व कांग्रेस के बीच नेताओं के आने और जाने का सिलसिला बने रहने की संभावनाएं भी हैं। हरक सिंह राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं वह हर बार चुनाव से पहले उस पार्टी में चले जाते हैं जिसकी सत्ता में आने की संभावना ज्यादा हो। सूत्रों के अनुसार हरक सिंह मौके की तलाश में है अब फैसला वह क्या लेते हैं इसको लेकर आने वाले कुछ समय तक संदेह बना रहेगा। वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने हरीश रावत से मुलाकात होने की बात से इनकार किया है।
हरक व हरीश की मुलाकात से फिर राजनीतिक पारा चढ़ा
RELATED ARTICLES