Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डकैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया कलालघाटी में मेडिकल कालेज का...

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया कलालघाटी में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कलालघाटी में बनने जा रहे मेडिकल कालेज के लिए चयनित जमीन का भूमि पूजन किया। सरकार ने मेडिकल कालेज के लिए 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है। बता दें कि हाल ही में कालेज निर्माण की मांग को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफे की धमकी दे डाली थी। इसके बाद से ही उत्तराखंड की सियासत में भूचाल मचा रहा। लेकिन आज

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज का लाभ गढ़वाल की पूरी जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कोटद्वार क्षेत्र की जनता से मेडिकल कालेज बनाने का जो वायदा किया था, उसे पूरा किया है। प्रदेश सरकार स्वयं के संसाधनों से इस मेडिकल कालेज का निर्माण करेगी। इस दौरान पचास बैड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर गुरुकुल महाविद्यालय के कुलपति विश्वपाल जयंत, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments