Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डपहाडों में भारी बर्फ़बारी के चलते हाइवे सहित कई सड़के बंद

पहाडों में भारी बर्फ़बारी के चलते हाइवे सहित कई सड़के बंद

देहरादून : प्रदेश में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते पहाड़ी स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके कारण ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होने से हाईवे सहित सड़कें पूरी तरह बंद हो चुकी है। भारी बर्फ़बारी के वजह से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। गंगोत्री यमुनोत्री सहित कई जगह हाईवे पूरी तरह बंद हो चुके हैं। संबंधित विभाग द्वारा लगातार सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।

राज्य में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के साथ भारी बर्फबारी होने से राज्य की 53 सड़कें 4 नेशनल हाईवे व 15 स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद पड़े हैं। जिस वजह से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इन सड़कों से जुड़ा आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के.पी उप्रेती ने बताया है कि सड़कों को खोलने के लिए 61 मशीनों को लगाया गया है। बताया कि बड़ी मात्रा में बर्फबारी होने के कारण सड़कों को खोलने में दिक्कत आ रही है।
उत्तरकाशी जिले की बात करें तो गंगोत्री यमुनोत्री सहित हरसिल, जानकीचट्टी, रैथल, बरसों, गंगनानी, जखोली, सांकरी सहित 60 से अधिक गांव का भारी बर्फबारी के कारण संपर्क टूट चुका है। जिसके चलते ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments