देहरादून। राज्य में कोरोना के मामलो में गिरावट दर्ज की गई है। तीसरे दिन भी 29 सौ से अधिक मामले दर्ज किए गए। जबकि 4 दिन पूर्व हुआ संख्या प्रति दिन 5000 तक पहुंच गई थी। आज कोरोना के देहरादून में 1016, रुद्रप्रयाग में 252, पौड़ी में 89, चमोली 6, उत्तरकाशी 35, टिहरी में 85, हरिद्वार में 337 मामले दर्ज किए गए है।
- Advertisment -