Sunday, November 10, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा और भ्रष्टाचार को जनता वोट की चोट से करेगी दूर: सुरजेवाला

भाजपा और भ्रष्टाचार को जनता वोट की चोट से करेगी दूर: सुरजेवाला

देहरादून: स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाएI उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री पर एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि 2016 में भाजपा के झारखंड प्रभारी रहने के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को गो-सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने के लिए उससे 25 लाख की रिश्वत ली थी और रुपये अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कराए थे। भाजपा ने इसकी जांच के बजाय पत्रकार पर ही राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। पत्रकार ने जब हाईकोर्ट की शरण ली तो कोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दिए, मगर सरकार जांच के बजाय सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट चली गई, जहां मामला विचाराधीन है।

सूरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड के लोगों को बताए कि 3000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में भाजपा के कौन से बड़े नेता संलिप्त हैं और अब तक इस घोटाले में क्या कार्रवाई की गई है। कंस्ट्रक्शन वर्कर कल्याण बोर्ड में टूल किट, सिलाई मशीन, साइकिल और अस्पताल निर्माण में घोटाला किया गया है। भाजपा और भ्रष्टाचार को जनता वोट की चोट से दूर करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments