Tuesday, April 22, 2025
Homeराजनीतिआज आम आदमी पार्टी जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा पत्र

आज आम आदमी पार्टी जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा पत्र

देहरादून : आम आदमी पार्टी आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। आप पार्टी का कहना है कि इस घोषणा पत्र में उत्तराखंड नवनिर्माण का विजन दिखाई देगी। केजरीवाल की गारंटी समेत उत्तराखंड के जल, जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन घोषणा पत्र जनता के सामने रखेगी।

शुक्रवार को आप के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करेंगे। वहीं आप नेता कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से घोषणा पत्र जारी करेंगे। बीते दिनों हरिद्वार दौरे पर रहे आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी का इशारा देकर घोषणा पत्र का ट्रेलर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी दूसरे दलों की तहर झूठे वादे नहीं करती है। आप जो वादे करती है, उसकी गारंटी देती है। सत्ता में आने के बाद उन गारंटी को पूरा करने का काम करती है I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments