Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedकुशीनगर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों...

कुशीनगर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों का मुफ्त इलाज करने की, जिला प्रशासन ने की घोषणा

देहरादून: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नौरंगिया टोला गांव में स्लैप के गिरने से 13 लोगों की दुखद मौत हो गयी व कुछ लोग घायल बतये जा रहे हैं| पुराना कुआं पर ग्रामीणों द्वारा हो रहे पूजा पाठ के दौरान यह घटना हुआ| हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपया आर्थिक सहायता देने व घायलों के निशुल्क इलाज कराने की घोषणा कि है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा शवों की तलाश जारी है।

कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि, कुशीनगर के नौरंगिया टोला गांव में बुधवार रात स्लैप से ढका पुराना कुआं पर हो रहे पूजा-पाठ के दौरान वहां पर बच्चे और महिलाएं बैठे हुए थे। इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया। 13 लोगों की मौत हुई है और तीन लोगों की हालत गंभीर है। प्रत्येक मृतक के परिवार के लोगों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments