Wednesday, September 18, 2024
Homeउत्तराखण्डपरिसीमन के लिए शिक्षा स्वास्थ्य को भी मानक बनाया जाए: यूकेडी

परिसीमन के लिए शिक्षा स्वास्थ्य को भी मानक बनाया जाए: यूकेडी

देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता कर क्षेत्र के आधार पर परिसीमन अभियान का की शुरुआत करने की बात कही। यूकेडी के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तराखंड भू-कानून अभियान के संयोजक प्रभात कुमार, उत्तरा पंत और सीमा रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि परिसीमन सिर्फ जनसंख्या के आधार पर नहीं होना चाहिए। इसमें शिक्षा स्वास्थ्य को भी मानक बनाया जाना चाहिए।

वहीं ,आगामी पंचायत निकाय चुनाव में लोगों से गांव से वोट डालने की अपील की जानी चाहिए। इसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल जल्द ही एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी, जिससे परिसीमन को लेकर एक जनमत संग्रह बनाया जा सके। यह मसौदा तैयार कर राज्य सरकार को दिया जाएगा। उन्होंने पहाड़ों में कम होती जनसंख्या, घटते विधानसभा क्षेत्र पर चिंता जताते हुए कहा कि यह पहाड़ के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments