Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड रोडवेज बसों मे अब एटीएम मोबाइल से कर सकेंगे भुगतान

उत्तराखंड रोडवेज बसों मे अब एटीएम मोबाइल से कर सकेंगे भुगतान

देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब यात्री क्रेडिट, डेबिट कार्ड और स्मार्ट फोन के जरिये भी किराए का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए रोडवेज द्वारा 150 मशीनें खरीदी गई हैं, जिनमे एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा है।

रोडवेज बसों में अभी तक ई-टिकट की सुविधा थी, लेकिन यात्रियों को किराया कैश में ही देना पड़ता था। पर अब रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज कैशलेश किराया की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है। यात्री अब यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके भी किराया दे सकते हैं। इसके लिए रोडवेज ने एक कंपनी की दस मशीनों का ट्रायल किया था। जिसके सफल होने के बाद रोडवेज ने 150 मशीनें किराया पर ली हैं। एक मशीन का किराया 450 रुपये महीना है।

पहले चरण में यह सुविधा देहरादून डिपो की बसों में शुरू होने जा रही हैं। इस डिपो की बसें कुमाऊं के साथ ही बाहरी राज्यों के रूटों पर चलती हैं। इसमें सबसे ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments