Friday, September 20, 2024
Homeशिक्षाछठवीं से लेकर 11वीं तक की गृह परीक्षाओं में बदलाव

छठवीं से लेकर 11वीं तक की गृह परीक्षाओं में बदलाव

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड से संबंधित स्कूलों में छठवीं से लेकर 11वीं तक की गृह परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है अब गृह परीक्षाएं 14 मार्च से 25 मार्च के बीच होंगी। सभी जिलों में गृह परीक्षाएं एक ही तिथि पर आयोजित की जाएंगी। ऊधमसिंह नगर जिले में शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड की तिथि दो दिन आगे बढ़ाते हुए 28 फरवरी कर दी है। पहले प्री बोर्ड और गृह परीक्षा की तिथि एक साथ 26 फरवरी घोषित की गई थी, लेकिन शिक्षा निदेशालय के नए आदेश के बाद परीक्षा तिथि बदल दी गई है। परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी विकासखंडों के बीईओ और उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

निदेशालय की ओर से इस आदेश की प्रति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा भी गृह परीक्षा के साथ ही 26 फरवरी से आयोजित होनी थी। अब प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि भी बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले में इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 38 हजार 861 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। गृह और प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी करने के लिए जिले के सभी बीईओ और उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments