Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डपोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो को सेना ने अपना मानने से किया...

पोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो को सेना ने अपना मानने से किया इनकार

देहरादून : डाक मत पत्र में धांधली का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस मामले को लेकर सेना ने अपना जवाब राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेज दिया है। सेना ने इस वीडियो को अपने कार्यालय का मानने से इन्कार कर दिया है। जिसके बाद अब राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इस मामले में और अधिक जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है।

बता दे कि उत्तराखंड में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ही व्यक्ति द्वारा अन्य व्यक्तियों के डाक मतपत्र पर हस्ताक्षर किया जाना दिख रहा है। इसे डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया गया। इस वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई और मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और डीडीहाट विधानसभा से जुड़े सेना के रिकार्ड आफिस से इस बारे में जानकारी मांगी। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सेना ने इस वीडियो को अपना मानने से इन्कार किया है। सेना ने कहा है कि यह वीडियो उनके यहां का नहीं है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वीडियो को देखकर यह नहीं बताया जा सकता कि ये कहां का है। ऐसे में अब यह प्रयास किया जा रहा है ताकि इस संबंध में और अधिक जानकारी मिल सके I जिसके बाद इस बारे में कुछ किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments