देहरादून। केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ काटकर पैदल मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू किया जा रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर भी बर्फ को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है। भीमबली से आगे लिनचोली की ओर लगभग एक किमी पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए बनाया गया है। इस बार बर्फ काफी अधिक जमी है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा ने गत 28 फरवरी से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया था। अब तक केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली से एक किमी आगे तक पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी गई है। यहां पर तीन से चार फीट तक बर्फ जमी है। वहीं लिनचोली से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर छह से सात फीट तक बर्फ जमी होने की उम्मीद है। जिसे हटाने में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मजदूरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लिनचोली व केदारनाथ के बीच चार स्थानों पर ग्लेशियर प्वाइंट भी है।
वही बदरीनाथ हाईवे पर भी बर्फ हटाने का काम चल रहा है उम्मीद है कि मार्च महीने तक केदारनाथ व बद्रीनाथ तक आवाजाही सुचारू हो जाएगी।