Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डमतगणना के लिए भाजपा की तैयारी, प्रल्हाद जोशी बोले- मतगणना के दौरान...

मतगणना के लिए भाजपा की तैयारी, प्रल्हाद जोशी बोले- मतगणना के दौरान आंख-कान-नाक खुले रखें अभिकर्ता

देहरादून : विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय शेष रह गया है I इसी के मद्देनज़र भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। इस क्रम में सोमवार को एक होटल में आयोजित पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों व प्रत्याशियों की बैठक हुई I जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने सभी को मतगणना से संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान अभिकर्ता अपने आंख-कान-नाक खुले रखें।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि मतगणना के दौरान अभिकर्ता की जागरूकता आवश्यक है। और उन्हें मतगणना में समय से पहले पहुंचना है और जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए, तब तक सतर्क व सजग रहना है। कहा कि इस चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल कर फिर से सरकार बनाने जा रही है। कहीं, जीत की खुशी में ऐसा न हो कि ईवीएम का ध्यान भूल जाएं। वहीं जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की गणना नहीं हो जाती, तब तक जश्न नहीं मनाना है।

इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मतगणना की बारीकियों के बारे में समझाया। साथ ही तैयारी के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ता अब विधानसभा क्षेत्रों में अन्य कार्यकर्त्‍ताओं को प्रशिक्षित करेंगे, क्योंकि मतगणना चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

वहीं ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम एक बार फिर से राज्य की जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सभी को मतगणना के समय विशेष ध्यान रखना है। कार्यकर्त्‍ताओं की सजगता सदैव हमारी जीत का माध्यम बनी है और मतगणना में भी यही दृष्टि बनाए रखनी होगी।

बैठक में मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्त्‍ताओं से आग्रह किया कि मतगणना में हमारे लिए एक-एक मिनट जरूरी है। हमें यह ध्यान रखना है कि हमारी लापरवाही का लाभ विरोधी न उठा लें। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पार्टीजनों से अपेक्षा की कि 10 मार्च को उन्हें जो कार्य दिया गया है, उसे अंतिम समय तक पूर्ण सजगता से करें।

इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आदि भी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments