Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डबेटी श्रेयसी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेना में मेजर पद पर...

बेटी श्रेयसी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेना में मेजर पद पर पदोन्नति होने पर गदगद हुए निशंक

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई। जिस पर निशंक ने कहा कि यह दिन उनके लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला है। सेना ज्वाइन करने से पहले विदेश में लाखों के पैकेज पर नौकरी करती थीं। लेकिन देश सेवा की इच्छा रखने वाली श्रेयसी ने नौकरी छोड़ी और भारत आकर सेना में भर्ती हुई।

यहां औसतन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है। निशंक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज एवं राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करते हैं कि वे देश की सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी कॅरिअर के रूप में चुनाव करें एवं स्वयं अपने को, अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments