Tuesday, May 13, 2025
Homeउत्तराखण्डआज कुमाऊं मंडल में होली की धूम धाम

आज कुमाऊं मंडल में होली की धूम धाम

देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में कल होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। जबकि आज कुमाऊं मंडल में होली खेली जा रही है। दोनों जगह होली अलग-अलग दिन खेले जाने के पीछे वजह है I बता दें, कि अपनी खास परंपरागत तरीकों और अनोखे ढंग से मनाए जाने के कारण कुमाऊं की होली की देशभर में चर्चा होती है। 

आज शनिवार को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में होली खेली जा रही है। 18 को भद्रा के कारण यहां लोगों ने होली नहीं मनाई । आज सुबह से यहां होली का जश्न मनाया जा रहा है। यूं तो होली पूरे देश में उल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन चंपावत जिले में ढोल नगाड़ों की धुन और लय-ताल और नृत्य के साथ गाई जाने वाली खड़ी होली अपना विशेष स्थान रखती है। संगीत सुरों के बीच बैठकी होली के भक्ति, शृंगार, संयोग, वियोग से भरे गीत गाने की परंपरा काली कुमाऊं अंचल के गांव-गांव में चली आ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments